Shayari of friendship and sms in hindi fonts for your associates and friend. Dost this section of our page include Shayari poetry , ghazal , poem .
Best and top collection for Shayari of friendship.We promise you to make full value for your time.
Shayari of friendship for dost,friend,yaar.
क्या ज़माना था हम रोज़ मिला करते थे,
रात भर चाँद के हम-राज़ फिरा करते थे,
देख कर जो आज चुप-चाप गुज़र जाते है,
कभी उस शक्स को अपना दोस्त कहा करते थे….
मुझ से इतना रिश्ता तो बनाये रखना,
मेरी दोस्ती को दिल में तुम बसाये रखना,
वक़्त को कोई बाँध नहीं पाया आज तक,
पर तुम इस दोस्ती को पलकों’ पे सजाये रखना…
Shayari of friendship in hindi fonts
हम दोस्तों को कभी भूलते नहीं है,
मगर यह बात भी हम जताते नहीं है,
दोस्तों को हमेशा रखते है हम याद,
हम भूलने के लिए दोस्त बनाते नहीं है.
दोस्ती का रिश्ता दो अंजानो को जोड़ देता है,
हर कदम पर ज़िन्दगी को नया मोड़ देता है,
सच्चा दोस्त साथ देता है तब,
जब अपना साया भी साथ छोड़ देता है..
Shayari of friendship by munawarr rana
यूं आइनों से कब तलक तुम दिल बहलाओगे,
जब अँधेरा होगा खुद को तुम तनहा पाओगे,
किया जो मुझ पर एहसान मुझसे दोस्ती करके,
कसम से अब तुम उम्र-भर तन्हाई को तरस जाओगे…
एक तू ही है जो मेरे दिल के करीब है,
तेरी दोस्ती मेरा अच्छा नसीब है,
हारे है हम अब तक अपनी ज़िन्दगी मैं,
तेरा होना ही इस ज़िन्दगी की जीत है..
Shayari of friendship by true friend
जीवन में कुछ दोस्त दर्पण और,
कुछ दोस्त परछाई जैसे जरूर रखना,
दर्पण कभी झूठ नहीं बोलता और,
परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती.
किनारो पे सागर के ख़ज़ाने नहीं आते,
फिर जीवन में दोस्त पुराने नहीं आते,
जी लो इन् पलो को हँस के यार
फिर दोस्ती के ज़माने लौट के नहीं आते…
Read more
The post Shayari of friendship appeared first on iShayari.