Quantcast
Channel: Friendship shayari – ishyari.in
Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

Best friend shayari

$
0
0

Best friend shayari is thoroughly committed to joy of friendship. We come with some awesome and top shayari collection of best friend shayari. 

We always try to bring some best collection for you.As these shayari are in hindi fonts.

Best friend shayari
Best friend shayari 

Top best friend shayari in hindi

ज़िन्दगी ऐसी हो जो जीने पे मजबूर करे,
राहे ऐसी हो जो चलने को मजबूर करे,
खुशबु कभी कम न हो इस दोस्ती की,
दोस्ती ऐसी हो जो साथ रहने को मजबूर करे
धड़कन को संभल खुद को सलामत रखना ,
महफ़िल सी सजी इस दुनिया में दोस्त पर ऐतबार करना .
गर हो जाओ इस दुनिया से रुखसत कभी ऐ  दोस्त ,
मेरे आने का एहसास दिलों मैं यूहीं बरकरार रखना…

best friend shayari in 4 lines

दोस्ती को लोगो ने युही बदनाम किया है ,
दिलो में प्यार जिसने धड़कन पर राज किया है .
नही था डर मुझे ज़माने का ऐ दोस्त ,
तो क्यू तुमने मेरे प्यार को सरेआम नीलाम किया है

दर्दे दिल सहना आसान नहीं होता,

कीमती चीज़ के हर कोई काबिल नहीं होता,
ये तो है रब की मेहरबानी वरना,
तुम जैसा दोस्त हमें हासिल नहीं होता.

Short best friend shayari


मुमकिन नहीं दोस्ती को दिल से भुला पाना,
आसान नहीं दोस्ती को दिल से मिटा पाना,
आप तो अनमोल तोहफा हो हमारी दोस्ती का,
हक़ीक़त नहीं इस तोहफे की कीमत लगा पाना.
तक़दीर ने चाहा, तक़दीर ने बनाया,
तक़दीर ने हमको और आपको मिलाया,
खुशनसीब थे हम और वो हसीं पल,
जब तुम सा अनमोल दोस्त इस ज़िन्दगी में आया.

Best friend shayari by gulzar


ख़ुशी के आंसू कभी रुकने न देना,
गम के आंसू कभी बहने न देना,
यह ज़िन्दगी न जाने कब रूक जाएगी,
मगर ये प्यारी सी दोस्ती कभी टूटने न देना.

हम खुद को भूल जाये तो भी कोई गम नहीं,
आपको अगर जो भूल जाये तो वह हम नहीं,
चाहते है हम दोस्तों को अपनी जान से भी ज्यादा,
उनके लिए अपनी साँसे भी थम जाये तो गम नहीं ..


Read more

The post Best friend shayari appeared first on iShayari.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

Trending Articles