Quantcast
Channel: Friendship shayari – ishyari.in
Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

friend shayari

$
0
0

Friend shayari is best way to say thanks to your friends and dost.This segment of friend shayari include best and top handpicked collection of shayari .

This page offer you best updated collection friend shayari.So start reading and review these collection of friend shayari which is in hindi language. 

 
friend shayari
friend shayari

4 Line friend shayari  In Hindi Font

करनी खुदा से कुछ फ़रियाद बाकी है,
हमें उनसे कहनी कुछ बात अभी बाकी है,
मौत आएगी तो कहना रुक जा,
अभी अपने दोस्त से मुलाकात बाकी है.
नजरे मिलकर हमसे नजरे चुरा मत लेना,
दोस्त बनाकर हमको दुश्मन बना मत लेना,
मन की हमे दर है आपकी ऐसी बात का,
बहाना  बनाकर हमको भुला मत देना 

Heart Touching friend shayari  In Hindi

हर पल ख़ुशी का हो आपके लिए,
गुलशन हो ये ज़िन्दगी आपके लिए,
हर मंज़िल हो कामयाबी की आपके लिए,
पर दोस्ती हो आपकी सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए

दोस्ती इम्तेहान नहीं विश्वास मांगती है,
नज़र और कुछ नहीं दोस्त का दीदार मांगती है,
ज़िन्दगी अपने लिए कुछ भी नहीं है,
पर दोस्तों के लिए ये दुआ हज़ार मांगती है…

Best friend shayari 4 Line Poetry SmS

जिंदगी में आपकी हर बात रहेगी,
बस्ती छूटी है मगर आबाद रहेगी,
चाहे हम भुला दे ज़माने को,
मगर आपकी ये दोस्ती हमेशा याद रहेगी…

इन आँखों से सपने चुराया न करो,
हमारी दोस्ती को कभी आज़माया न करो,
तुम्हारी एक हँसी  मेरी दिल की धड़कन है,
उन्हें यु न आंसुओ में गवाया करो.

Iqbal friend shayari Poetry SmS

कुछ एहसाओं के साये दिल को छु जाते है,
कुछ मंज़र दिल में उतर जाते है,
बे-जान गुलशन में भी फूल खिल जाते है,
जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते है..

रास्तों से कंकर हटा नहीं सकते,
अपनी पहचान खुद को बता नहीं सकते,
ज़िन्दगी की राह में बने थे हमसफ़र,
क्यों वो ये दोस्ती अब निभा नहीं सकते.

read more of 

shayari for friends

dil shayari

The post friend shayari appeared first on iShayari.


Viewing all articles
Browse latest Browse all 36

Trending Articles